ताल ओर लय के लिये लॉकडाउन कोई मायने नही रखता, देखें ये वीडियो
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते हमारा भारत ही नही दुनिया के कई देश लॉकडाउन में चल रहे है। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने भले ही हमें घरों में कैद किया हो लेकिन ये संगीत के लय और ताल में दूरी नही बना पाया।
लंदन के जाने माने म्यूजिशियन पीट लॉकेट एक ऐसी ही पहल शुरू की और इन्होंने अपने वाद्य यंत्रों और दुनिया मे किसी और कोने में बैठे किसी अन्य वाद्य यंत्र के साथ ले और ताल मिलाया। ऐसा ही एक वीडियो हमें जाजम फाउंडेशन के विनोद जोशी ने दिखाया, जिसमे लंदन के पीट लॉकेट ओर राजस्थान के अलवर में रहने वाले भपंग वादक अनवर खान अपने अपने स्थान पर अपने अपने वाद्य यंत्रों के साथ लय और ताल मिला रहे है। विनोद जोशी ने बताया कि ये एक श्रंखला शुरू की गई और आने वाले कुछ दिनों में इसमें कुछ और बेहतर देखने को मिलेगा।