प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को ग्राम पंचायतों को सम्बोधित करेंगे
देश मे कोरोना का संकट बरकरार है, कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 24 अप्रैल को देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे।
पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार, 24 अप्रैल हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है।