मोमासर में शराब के ठेके को गांव से बाहर करने की मांग
बीकानेर के मोमासर गांव में गांव के पूर्व सरपंच जेठाराम भामू और ग्रामीणों में गांव के भैरू जी मंदिर, जसनाथजी मंदिर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय, सार्वजनिक श्मशान भूमि और मोमासर डूंगरगढ़ मार्ग पर बन रहे शराब के ठेके को गांव की आबादी भूमि से 2 किलोमीटर दूर करने की मांग जिला आबकारी अधिकारी से की है। मांग में लिखा गया है कि गांव के उक्त स्थानों पर गांव के बच्चे विद्यालय और महिलाएं मंदिर में पूजा करने के लिए आती जाती रहती है और ये स्थान गांव के मुख्य स्थानों में आते रहते है। स्थान परिवर्तन की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी है और इस हेतु ग्राम पंचायत में प्रताव भी लिया जा चुका है। ग्रामीणों ने गांव में बन रहे ठेके को गांव से दो तीन किलोमीटर दूर करने की मांग की है।