डीजल और पेट्रोल और महंगा हुआ
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर को देखते हुए राज्य सरकार ने गुरुवार को एक और बड़ा फैसला लिया है। आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर फिर से वैट बढ़ा दिया है। वित्त विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की। अब पेट्रोल पर 36 फीसदी की जगह 38 फीसदी व डीजल पर 27 फीसदी की जगह 28 फीसदी वैट लागू होगा। इससे पेट्रोल करीब 1.50 रुपए पैसे और डीजल लगभग 80 पैसे रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। गुरुवार को पेट्रोल के दाम 76.70 तथा डीजल के 69.82 रुपए लीटर रहे। इनमें वैट की वृद्धि अलग से जुड़ेगी।इससे पहले भी राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर 21 मार्च को 4 फीसदी और 15 अप्रेल को 2 फीसदी वैट बढ़ा चुकी है। केंद्र ने भी हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी बढ़ा दी थी।
हालांकि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे हैं, लेकिन कोरोना के चलते आर्थिक जगत में आई मंदी ने सरकार के राजस्व को बुरी तरह प्रभावित किया है।