राज्य की सीमाएं सील, अनुमति बगेर कोई नही आ सकेगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। सरकार ने राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया है। ऐसे में अब राजस्थान में प्रवेश करने के लिए अधिकृत व्यक्ति ही सक्षम होगा।
गहलोत ने बताया कि देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। ऐसे में तीन दिन में दस हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस आ गए हैं। ऐसे में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइड लाइन के तय मानदंडों के आधार पर सिर्फ जिला कलक्टर ही प्रवेश के लिए अनुमति देंगे। जिला कलक्टर भी इसके लिए सिर्फ अनुशंसा करेंगे, अनुमति गृह मंत्रालय की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा अगर कोई अधिकारी किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति जारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य राज्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो राजस्थान सरकार से अनुमति लेने के बाद ही किसी व्यक्ति को राजस्थान जाने की अनुमति जारी करेंगे।