नीट 26 जुलाई को, जेईई मेन्स 19 से 23 जुलाई को
देशभर में नीट व जेईई की परीक्षा के लिए केंद्र सरकार ने नई तारीख घोषित कर दी है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरिवाल ने बताया कि 26 जुलाई को नीट की परीक्षा होगी। वहीं 19 से 23 जुलाई को जेईई मेन्स की परीक्षा होगी। ऐसे में परीक्षाओं को करीब तीन महीने आगे कर दिया है। दरअसल, देश में कोविड-19 की आपात स्थिति को देखते हुए नीट के 3 मई को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।