सोमवार को देश में मिले 3656 नए कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड 3656 नए संक्रमित मरीज मिले। देश में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 46437 तक पहुंच गई है।
सोमवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 1567 नए संक्रमित मिले, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14541 तक पहुंच गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 527, गुजरात मे 376, दिल्ली में 349, राजस्थान में 175, मध्य प्रदेश में 105, उत्तर प्रदेश में 121, आंध्र प्रदेश में 67, वेस्ट बंगाल में 61, पंजाब में 130, तेलंगाना में 3, जम्मू कश्मीर में 25, कर्नाटक में 37, बिहार में 11, हरियाणा में 75, उड़ीसा में 7, चंडीगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 और त्रिपुरा में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले।
देश में कोरोना से मरने की संख्या 1566 तक पहुंच गई है। सोमवार को 103 मरीजो की कोरोना संक्रमण से हुई
ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार है।