भामाशाह कन्हैयालाल जैन के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंदों को मिल रही है मदद
बीकानेर जिले का मोमासर गांव भामाशाहो का गांव के नाम से जाना जाता है। और वर्तमान में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना भी मुश्किल कर दिया था ऐसे में मोमासर के भामाशाह दिल्ली की केएलजे ग्रुप के कन्हैयालाल जैन ने आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की मदद में आगे आकर अनुकरणीय कार्य किया।
जैन के द्वारा गांव के जरूरतमंदों के लिए तीसरी बार भोजन सामग्री की किट का वितरण किया गया। मोमासर के उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि तीसरी बार मे कुल 1400 किटों का वितरण किया जा रहा है, और अब तक कुल 4200 किटों का वितरण किया गया है। उपसरपंच के अनुसार की में आटा, तेल,साबुन,दाल, चावल सहित आवश्यक वस्तुओं को मिला कर एक किट तैयार की गई है।