राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3009, आज 123 नए संक्रमित मिले
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सोमवार सुबह 123 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 3009 हो गई।सबसे ज्यादा जोधपुर में 73,चितौढ़ 19,जयपुर 12,पाली 11 व कोटा में तीन,राजसंमद में दो उदयपुर,अलवर व बीकानेर एक एक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में आज से लॉकडाउन 3 की शुरुआत हो रही है। लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू होगा और 17 मई तक चलेगा। राजस्थान में आज से महामारी अध्यादेश लागू हुआ। नियमों का उल्लंघन करने और 10 हजार का जुर्माना और 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। जिला कलेक्टर को इस कानून में कई पावर मिली है। लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू होगा। ग्रीन जोन वाले 7 जिलों में व्यापारिक गतिविधि आज से शुरू होगी । रेड जोन में नोडल अधिकारी आज पहुंचेंगे। राजस्थान में कोराना संक्रमण से रविवार को 3 लोगों की मौत हो गई,वहीं 71 पॉजिटिव केस मिले हैं।