बीकानेर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण की जड़ से बाहर निकल रहे और ऑरेंज जोन में आने के बाद बीकानेर में रविवार रात एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पीबीएम की महिला कार्मिक है। जो नागौर से आई गर्भवती महिला के संपर्क में आई थी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। हांलाकि अब तक लगभग सभी पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है। एक जने का इलाज चल रहा है। वहीं अब एक ओर पॉजिटिव आने के बाद दो जनों को सुपर स्पेश्लिटी में भर्ती है।