खुश खबरी, चुरू आया ग्रीन जोन में,
कोरोना के कारण ज़ोन में बांटे गए जिलों में चुरू जिला अब ग्रीन जोन में आ गया है। ग्रीन जोन में आ जाने के कारण अब चुरू जिले के निवासियों को कुछ छूट और रियायत मिली है, जिला कलेक्टर द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार अब जिले में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसे 50फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चलेगी। इसके अलावा चार पहिया वाहन में चालक एवं अधिकतम तीन व्यक्ति हो सकते है, ऑटो रिक्शा में चालक ओर दो सवारी बैठ सकती है, दो पहिया वाहन में अधिकतम दो व्यक्ति हो सकते है। वही सभी के मास्क होना या फेस कवर होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा।