गांव से शहर तक आंधी और बरसात
बदले हुए मौसम का असर गांव से शहर तक देखा गया, रविवार जहां कई जगह ओले गिरे तो कहीं तेज धूल भरी आंधी और बरसात हुई, बीकानेर जिले के मोमासर, आडसर,बिग्गा गांवों में तेज काली पीली आंधी के बाद बरसात हुई, वही चुरू जिले के कई गांवों में आंधी ओर बरसात की सूचना है ।
चुरू जिले के सरदारशहर में दोपहर बाद तेज काली पीली आंधी ने दिन में भी रात का अहसास करवा दिया, वही बाद में हुई बरसात से कई जगह पानी जमा हो गया ।