मौसम का मिजाज फिर बदला, गजनेर में गिरे ओले
बीकानेर, पिछले दो दिन से तेज गर्मी के बाद मौसम फिर से अपना मिजाज बदलने लगा है। रविवार को बीकानेर के गजनेर क्षेत्र में तेज हवा से साथ ओले गिरे और बारिश हुई, गजनेर के विनोद कुमार मोदी ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे तेज हवा के साथ चने के आकार के ओले गिरे।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कई क्षेत्रों में अगले 48 घन्टो में अंधड़ के साथ बारिश और कई जगह ओलावर्ष्टि हो सकती है। विभाग के अनुसार राजस्थान में बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा, भरतपुर सहित 25 जिलों में मौसम बदलने की चेतावनी दी है।