जनधन खातों से दूसरी क़िस्त कल से निकाल सकेंगी महिलाएं
जनधन योजना के महिला लाभार्थियों की 500 रुपये प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी। बैंक अपने खाताधारकों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना भी दे रहे हैं। लाभार्थी राशि की निकासी के लिए अपने नजदीकी एटीएम का कार्ड, बैंक मित्र, के साथ इस्तेमाल करें जिससे ब्रांचों पर ज्यादा भीड़ न जमा हो। जानकारी के अनुसार एसबीआई अपने खाताधारकों की खाता संख्या एवं दिनांक के अनुसार बैंक,एटीएम,बीसी पोस्ट पैमेंट,अभिकर्ता से एईपीएस के द्वारा भुगतान प्राप्त कर सकेंगे। आपके खातों में जमा हुई राशि आपके अनुमति बिना कोई भी नहीं निकाल सकेगा। एक बार जमा हुई राशि आपकी अपनी ही है। जब चाहें तब निकाल सकेंगे। भुगतान प्राप्त करते समय सोशल डिसडेन्स का ध्यान रखना होगा। एसएमएस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पीएमजेडीवाई की लाभार्थी महिलाओं के खातों में 3 महीनों के लिए 500 रु प्रति माह जमा किए जाएंगे।
इस दिन डलेगा पैसा
0 और 1 के रूप में अंतिम अंक हैं उन खातों में 4 मई को पैसा डाला जाएगा
2 या 3 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 5 मई को पैसे डाले जाएंगे
4 या 5 के साथ खाता संख्या वाले खातों में 6 मई को रकम डाली जाएगी
6 या 7 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 8 मई को
8 या 9 के साथ समाप्त होने वाली खाता संख्या के लिए 11 मई को रकम प्रेषित की जाएगी।