श्रीगंगानगर जिले में कोरोना की दस्तक, ग्रीन जोन में है श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर जिले भी अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जहां आज एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिले के चूनावगढ़ के 7जी मिस्त्रियों की ढाणी गांव में पाया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक कुछ दिन पहले पंजाब से आया था। जिसके बाद युवक की कोरोना जांच करवाई जो कि कोरोना पॉजिटिव आई है। श्रीगंगानगर जिले में यह पहला केस पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने गांव के चारों तरफ के रास्ते बंद कर दिए है तथा पॉजिटिव युवक के परिजनों व उसके संपर्क आए लोगों को क्वारेंटाइन कर कोरोना के सेम्पल लिये गए है। फिलहाल चूनावगढ़ एसएचओ परमेश्वर सुथार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर है। बता दें कि श्रीगंगानगर जिला ग्रीन जोन में है, जहां इससे पहले एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया।