देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार
देश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमितों की संख्या 37269 तक पहुंच गई है। शक्रवार को महाराष्ट्र में 1008, गुजरात में 326, दिल्ली में 223, पंजाब में 105, राजस्थान में 82, तमिलनाडु में 203 ओर बिहार में 105 नए संक्रमित मिले, हालांकि देश मे अब तक 10021 लोग ठीक भी हो चुके है, लेकिन कोरोना संक्रमण से 1223 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार है।