स्कूल यूनिफॉर्म के साथ अनिवार्य हो सकता है अब मास्क
मानव संस्थान विकास मंत्रालय स्कूल और कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग की नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है, जिससे जब पढ़ाई शुरू हो तो संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे। इसके लिए क्लासरूम में बैठने से लेकर मेस, लाइब्रेरी, हॉस्टल और कैंटीन तक के लिए नियमों में बदलाव करने का विचार है। स्कूल यूनिफॉर्म के साथ मास्क भी अनिवार्य किया जा सकता है।
स्कूल बस, वॉशरूम इस्तेमाल की भी नई गाइडलाइन भी तय होगी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली और स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद की जा सकती हैं। स्कूल बस, वॉशरूम और कैफेटेरिया के लिए भी नियम बन सकते हैं। समय-समय पर पूरी इमारत को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। बोर्डिंग स्कूलों के मेस और हॉस्टल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू होंगे।
कोरोना के हालातों को देखते हुए गाइडलाइन बनेंगी
नई गाइडलाइन में छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव शामिल होंगे। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी इलाके में कोरोना के हालात क्या हैं? यह जरूरी नहीं होगा कि कोई संस्थान सभी गाइडलाइन को माने, बल्कि वह अपने इलाके में कोरोना की स्थिति के आधार पर फैसला ले सकेगा।