लॉकडाउन के बीच राहत, बगैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 148 रुपये सस्ता हुआ
पूरे देश में लॉकडाउन है और इस बीच एक राहत भरी खबर आ रही है कि खाना पकाने वाली रसोई गैस के सिलेण्डर के दामों में कमी की गई है। गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेण्डर में आज से 148रुपये की कमी की गई है। वही कॉमर्शियल सिलेन्डर की दरों में भी 256 रुपये की कमी की गई है, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दर अब 1040.50 और घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत अब 538 रुपये की गई है।