सीबीएसई बोर्ड का अब निर्णय, बची हुई परीक्षाएं करवाई जायेगी।
सीबीएसई (CBSE) के एक अधिकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन करने में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा. खबरों के मुताबिक अभी तक CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की केवल 30 फीसदी कॉपियां ही चेक हो पाईं हैं. बची हुई परीक्षाओं के बारे में सवाल पूछे जाने पर बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अब सिर्फ महत्वपूर्ण पेपरों की ही परीक्षाएं होंगी और स्टूडेंट को कम से कम 10 दिन पहले इस बाबत सूचित किया जाएगा. इसी के साथ अधिकारी ने यह भी बताया कि पेंडिंग परीक्षाओं को लॉकडाउन के बाद ही आयोजित किया जाएगा. ऐसे में रिजल्ट के जल्द आने की कोई संभावना नहीं है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने यह भी कहा है कि 10वीं और 12वीं के 36 लाख स्टूडेंट्स के 2 करोड़ पेपरों का मूल्यांकन 2 लाख टीचरों की मदद से किया जाएगा.
Press Release dated 29.04.2020 regrading CBSE Exams@DrRPNishank @HRDMinistry @OfficeOfSDhotre @PIB_India @PTI_News @DDNewslive @AkashvaniAIR pic.twitter.com/XtXvET66fm
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 29, 2020
अधिकारी ने यह भी कहा कि अभी उनके पास प्लान-ए है और वे उसे क्रियान्वित करने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अकादमिक गतिविधियों के लिए प्लान-बी की कोई जरूरत नहीं है.