पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार शाम को देश में कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। लॉकडाउन से स्थिति सुधरी है और इसका फायदा मिला है। नए दिशा निर्देश 4 मई को जारी किए जायँगे। इसमें कई जिलों को राहत दिए जाने की संभावना है।