10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा अब नही होगी, सीबीएससी ने लिया निर्णय
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच अभी अभी सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की परीक्षा करवाना संभव नहीं है, छात्रों को औसत के अनुसार ग्रेड मिलेगा। हालांकि अभी सीबीएसई में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर संशय बरकरार रखा गया है। सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा से जुड़े सवाल पर कहा कि 10वीं की पूरे देश में जो परीक्षा बची हुई हैं, वे छोटे-छोटे विषय थे। उनकी अब परीक्षा नहीं हो रही। इंटरनल असेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर इसका रिजल्ट बनाया जाएगा।
वही राजस्थान बोर्ड बचे हुए विषयो की परीक्षा कब लेगा इस पर अभी संशय बरकरार है।