केदारनाथ के कपाट रावल की अनुपस्थि में कल खुलेंगे
केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है और मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इस वर्ष केदारनाथ के कपाट खुलते वक़्त मंदिर के रावल उपस्थित नही होंगे इस लिए मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर ने ही ऊखीमठ में पूजा की थी, और कपाट खुलते वक़्त भी वे ही इसकी परम्परा को पूरा करंगे। गौरतलब है कि केदारनाथ के रावल 19 अप्रैल से ऊखीमठ में क़वारेन्टीन है। और वे 3 मई के बाद ही केदार पहुंच पाएंगे।