राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव 9 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के साथ ही कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा सोमवार को प्रदेश में 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले।
सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में जयपुर में 25, जोधपुर में 11, झालावाड़ में 10, टोंक में 8, कोटा और चितौड़गढ़ में 7-7, नागौर में 3, भीलवाड़ा में 2, अजमेर, जैसलमेर, पाली और उदयपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले ।
सोमवार को प्रदेश में 9 पॉजिटिव मरीज़ों के मरने के साथ राजस्थान में मरने वालों की संख्या 50 हो गयी, सोमवार को जयपुर में 6, भरतपुर, जोधपुर और कोटा में एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई।