मुख्यमंत्रियों से चर्चा में हॉटस्पॉट क्षेत्र में गाइडलाइन का सख्ती से पालन पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिये देश के राज्यो में कोरोना के हालात पर चर्चा की
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मेघालय, गोवा और उड़ीसा लॉकडाउन को 3 मई बाद आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसके संकेत 38 दिन में चौथी बार हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले। सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 3 घण्टे चली और इसमें देश के 9 राज्यो के मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत तो नही दिए लेकिन राज्यो में हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रो में लॉकडाउन में सख्ती से पालन और गैर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि शुरू करने पर सहमति बनी।
मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वायरस अभी गया नही है, और ये अभी आने वाले महीनों में भी रहेगा, इस वजह से मास्क और फेस कवर अब हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन जाएंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से हॉटस्पॉट के लिए बनी गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाने पर जोर दिया,