राजस्थान में 36 नए कोरोना संक्रमित मिले, आकंड़ा पहुँचा 2221 पर
राजस्थान में आज 36 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके साथ मे राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2221 तक पहुंच गई है। आज मिले संक्रमितों में जयपुर ओर झालावाड़ में 9, जोधपुर और टोंक में 6, कोटा में 4, भीलवाड़ा और जैसलमेर में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिला। वही आज जयपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण 45 लोगों की मौत हो चुकी है।