मोमासर के लोग गांव आने के लिए इन नम्बरो पर करें संपर्क
बीकानेर जिले के मोमासर गांव के ग्रामीण जो राजस्थान के अन्य जिलों या राजस्थान के बाहर किसी अन्य राज्य में में रुके हुए है या फंसे हुए और अपने घर वापसी चाहते है इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा व्हाट्सप नम्बर जारी किए गए है, मोमासर के उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ऐसे ग्रामीण जो गांव वापस आना चाहते है निम्न नम्बरो पर व्हाट्सप द्वारा अपनी पूर्ण जानकारी भेजें
1. 9928750447
2. 9929937092
3. 8955202205