आइए देखतें है अक्षय तृतीया पर किसने किस तरह दी बधाई
लॉकडाउन के बीच पूरा देश आज अपने घरों में रह कर अक्षय तृतीया का पर्व मना रहा है, इस अवसर पर देशवासियों को जनसेवक व अन्य किस तरह बधाई दे रहें है आइए देखते है।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी देश वासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व सभी के जीवन मे सुख समृधि व उत्तम स्वास्थ्य लाये।
समस्त देशवासियों को "अक्षय तृतीया" के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य लाये। pic.twitter.com/g8fdfOrt3M— Amit Shah (@AmitShah) April 26, 2020
CMO Rajasthan के ट्विटर हैंडल पर प्रदेश वासियों के लिए लिखा गया कि सर्वसिद्ध मुहर्त अक्षय तृतीया की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाये।
सर्वसिद्ध मुहूर्त अक्षय तृतीया की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।#AkshayaTritiya pic.twitter.com/hooAJ5cjO8
— CMO Rajasthan (@RajCMO) April 26, 2020
दिल्ली के मुख्यंमन्त्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा की अक्षय तृतीया पर मैं आपके और आपके परिवार की उन्नति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
अक्षय तृतीया पर मैं आप की और आपके परिवार की उन्नति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। #अक्षय_तृतीया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2020
पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि नमस्कार. आज अक्षय तृतीया है जो स्वयमसिद्ध मुहूर्तों में मानी जाती है. आज इस सुवर्णदिवस पे मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की पूरे विश्वपे जो ये महा संकट मंडरा रहा है उसका नाश हो।
नमस्कार. आज अक्षय तृतीया है जो स्वयमसिद्ध मुहूर्तों में मानी जाती है. आज इस सुवर्णदिवस पे मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की पूरे विश्वपे जो ये महा संकट मंडरा रहा है उसका नाश हो। https://t.co/oJUnAbbYRo
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 26, 2020
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ। #Lockdown को ध्यान में रखते हुए आज बाहर नहीं लेने जाना ‘सोना’। घर पर ही आराम से ‘सोना’। भगवान आपकी मजबूरी समझ जाएँगे। He/She is very understanding!!🙏
आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ। #Lockdown को ध्यान में रखते हुए आज बाहर नहीं लेने जाना ‘सोना’। घर पर ही आराम से ‘सोना’। भगवान आपकी मजबूरी समझ जाएँगे। He/She is very understanding!!🙏🤓😍 pic.twitter.com/wIbZ407dBE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 26, 2020