मोमासर – हमारी थोड़ी सी लापरवाही, और यहां जान पर बन आई
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में गाँव मे इन दिनों हर वार्ड मोहल्ले में पानी सोखते गड्ढे का निर्माण चल रहा है। लेकिन कुछ ग्रामीणों की थोड़ी सी लापरवाही से इन गड्ढों को समय रहते बन्द नही किया जा रहा है जो दुर्घटना का कारण बन रहे है।
ग्रामीणों के अनुसार इन गड्डो के बन्द नही करने की वजह से कभी कोई बाइक चालक गिर जाता है तो कभी कोई पशु इनकी चपेट में आ जाता है।
ऐसी ही एक घटना शनिवार को वार्ड 18 में हुई। जहां खुले गड्ढे में एक गाय गिर गयी। बाद में मोहल्ले वालों ने काफी मशक्कत के बाद गाय को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि चार पांच दिन पहले भी इसी तरह एक अन्य जगह ऐसे ही गड्ढे में गाय गिर गई थी, जिसे भी मोहल्ले वालों ने कोशिश करके बाहर निकाला था।
गाँव में जो भी पानी सोखते गड्ढे का निर्माण करवा रहा है वो अगर कार्य पूर्ण होने तक गड्ढे की वजह से कोई दुर्घटना ना हो, कोई पशु इसकी चपेट में ना आये इस हेतु अस्थाई रूप से इनको ढककर रखना चाहिये। क्योंकि ये थोड़ी सी लापरवाही हर किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।