राजस्थान में 58 नए कोरोना संक्रमित मिले
राजस्थान में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहा है। पिछले 12घंटे में प्रदेश में एक मरीज की मौत हो गई, और 58 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आये है। राजस्थान के जोधपुर जिले में 35वें पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। सबसे ज्यादा 20 केस नागौर में मिले। इसके अलावा अजमेर में 11, हनुमानगढ में एक, जयपुर में 7, जोधपुर में 15 और कोटा में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीज मिले है। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2141 पहुंच गई है। वहीं अब तक कोरोना की चपेट में आने से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।