
देवरी विधायक हर्ष यादव ने लगाया जनता दरबार क्षेत्र के लोगो की समस्या सुन किया मौके पर निराकरण
देवरी – देवरी क्षेत्र के बर्तमान कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री हर्ष यादव जो करीब दो पंचवर्षीय से अपने क्षेत्र की जनता के चेहेते विधायक बन गये कारण ये भी कि लगातार संघर्ष सील रहने वाले हमेशा जनता से जुडे रहकर अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क मै रहकर उनके सुख दुख मै हमेशा साथ खडे रहने के कारण लोगो की इतनी पसं दीता नेता बन गये है कि जनता मे इनको पहली बार जहां पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा की लहर थी तब करीब 25 हजार मतो से जिताया था व दूसरी बार बिधायक बनाकर क्षेत्र का रिकार्ड बना दिया देश के स्वतंत्र होने के बाद मात्र पहले विधायक है ।
जो दूसरी बार पुनः जीते ये अपनी जनता से पकड लगातार बनाये हुये है इनने अब एक नया तरीका जनता से जुडने व उनकी समस्या का निराकरण करने के लिये अपनाया है अब ये विधायक क्षेत्र मै केसली व देवरी मै महीने मै चार दिन जनता दरवार लगाकर विपक्ष के बिधायक होकर भी लोगो की समासया का निराकरण करने में पीछे नही है जनता के कामो के लिये सड़क पर आन्दोलन कर व धरना देकर सरकार से विपक्ष मै रहकर भी अपने क्षेत्र के लोगो के काम कराते नजर आ रहे है।
वही दिन शुक्रवार को जनता दरवार मै इनके जनता से डारेक्ट संपर्क व समस्या का निराकरण करते देखा गया जब दरवार मै करीब 28 शिकायती आवेदन आये जो नगर पालिका राजस्व पंचायत स्वास्थ विभाग पीएचई बिजली विभाग के आये जिनमे से कुछ मामलो कामौके पर निराकरण किया व कुछ मामलो मै निराकरण के लिये एक सप्ताह दिया गया व अधिकारियो को सखत निर्देश दिये गये कि यदि एक सप्ताह मे लोगो की शिकायत का निराकरण नही किया गया तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी वही बरसात के समय मै डेगूं मलेरिया फीबर व कोरोना के बढते मरीजो को देख सरकार के सुस्त रवैया पर कहा कि सरकार गंभीर मुददो पर चुप्पी साध लेती है ऐसी स्थिति मै सरकार को सख्त कदम उठाकर स्वास्थ सुविधा व साफ सफाई स्वच्छता पर काम करना चाहिये मगर सरकार चुप चाप तमासा देख रही है लोग बडी मात्रा मै बीमार हो रहे है ऐसी स्थिति को देखकर देवरी मै कांग्रेस बिधायक हर्ष यादव ने सख्त रवैया दिखाकर स्पष्ट तौर पर अधिकारियो को कहा कि नगर व पंचायत स्तर पर साफ सफाई का ध्यान दिया जाये व अच्छी स्वास्थ व्यवस्था बनाये रखे इसमें कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी