भाजयुमो निवर्तमान देहात जिला ध्यक्ष डॉ भागीरथ मुंड के जन्म दिन पर पौधरोपण किया गया।
हेमेरां 30 जुलाई 2021 । भाजयुमो के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष डॉ भागीरथ मूँण्ड के जन्मदिवस पर युवाओं ने पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुये डॉ भागीरथ मूँण्ड ने कहा कि आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहुंगा । आपने जो मान सम्मान दिया है इसके लिये सदैव ऋणी रहूँगा ।
डॉ मूँण्ड ने बरसात के मौसम में पर्यावरण के लिये ज़्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने व उनकी सार सँभाल के लिये युवाओं से अपील की । इस अवसर पर आई टी विभाग के ज़िला संयोजक श्री कोजुराम सारस्वत,भाजयुमो रूणिया मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सारस्वत महामंत्री गजानंद शर्मा ख्यालीराम मुंण्ड दामोदर सारस्वत, किसनलाल गोदारा, केदार सारस्वत, मुरली गोदारा, भागीरथ सारस्वा आदि ने डॉ मूँण्ड का माल्यार्पण कर स्वागत किया