स्वायत शासन केबिनेट मंत्री (UDH) श्री शांति धारीवाल श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे, हुआ स्वागत, देखें फ़ोटो
स्वायत शासन केबिनेट मंत्री (UDH) श्री शांति धारीवाल श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे।
श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा के आवास पर उनका स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा ने मंत्री श्री धारीवाल को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान इंगित किया जिसमें कस्बे में सीवरेज एव ड्रेनेज व्यवस्था लागू करने, सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती करने सहित अनेक मांगो का लिखित में ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता विमल भाटी, पार्षद प्रतिनिधि संजय करनानी, सत्यनारायण जाट,पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, नानूराम कुचेरिया,दिलशाद, हीरालाल जाट, यूसुफ चुनगर, दाऊद अली, मोहम्मद इलियास, सन्दीप मारू, प्रभुराम गोदारा, सीताराम बाना, राजेश मंडा, मोतीलाल माली, हीरालाल सैनी,सोहनलाल महिया, सहित अनेक पार्षदों एव कार्यकर्ताओ ने नगरपालिका सम्बंधित समस्याएं मंत्री को बताई और निराकरण की मांग की।