श्री क्षत्रिय युवक संघ के तृतीय संघप्रमुख पूज्य श्री नारायण सिंह जी रेड़ा की जयंती मनाई गई
शुक्रवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ के तृतीय संघप्रमुख पूज्य श्री नारायण सिंह जी रेड़ा की जयंती शाखा स्तर पर श्री हनुमान जी पुन्दलसर में समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमें पूज्य श्री नारायण सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदन किया ।
संघ प्रार्थना व सहगायन के पश्चात पूज्य रेडा़ का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया गया जिसमें उनके योग मार्ग की कार्यप्रणाली व संघ के प्रति समर्पित भाव से पूज्य श्री तन सिंह जी के आजीवन सहयोगी बने रहे बताया गया तथा शाखा स्तर पर सामुहिक यज्ञ किया गया जिसमें किशोरी लाल जी पारीक जेठु सिंह पुंदलसर,छोटु सिंह गुसाईंसर,रेवंत सिंह श्री डूंगरगढ़ तथा गांव पुन्दलसर के युवक-युवतियों व बालक कार्यक्रम में शामिल हुए