♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

MGSU बीकानेर – परीक्षा के लिए वैक्सीन की एक डोज या RTPCR टेस्ट रिपोर्ट जरूरी, वरना नही दे सकेंगे पेपर


अगर आप दुकान खाेल रहे हैं ताे वैक्सीन की डाेज अनिवार्य है। प्रदेश से बाहर आ-जा रहे हैं ताे वैक्सीन या आरटीपीसीआर जांच जरूरी है। ये सारे हथकंडे इसलिए हैं ताकि काेराेना की तीसरी लहर राेक सकें। लेकिन बिना वैक्सीन परीक्षा की इजाजत देने से हजाराें स्टूडेंट्स के लिए असुरक्षित हो सकती है।
एक दिन पहले ही उच्च शिक्षा मंत्री ने बिना वैक्सीन परीक्षा देने की छूट दी है जबकि डेढ़ महीने पहले वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवाने की पैरवी की थी। इस बीच एमजीएस यूनिवर्सिटी ने कठोर कदम उठाते हुए, वैक्सीन की कम से कम एक डोज या आरटीपीसीआर जांच के बाद ही परीक्षा में बैठने देने की बात कही है। उधर, बुधवार काे देश में अचानक काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा बढ़ने से तीसरी लहर का अंदेशा गहराने लगा है।
महाराजा गंगासिंह विवि ने परीक्षाओं की तिथियां घाेषित कर दी हैं। 12 अगस्त से 7 सितंबर तक परीक्षाएं चलेंगी। कुलपति प्राे. आरपी सिंह ने कहा कि हम परीक्षार्थी काे तभी प्रवेश देंगे, जब उसे वैक्सीन लगी हाे या 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपाेर्ट हो। अगर इन दाेनाें में से स्टूडेंट्स के पास एक चीज भी नहीं है तो परीक्षा नहीं देने देंगे


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000