जिला पंचायत सीईओ ने मोहली घोघरा वाटर फाल का किया निरीक्षण
देवरी – सागर जिले की देवरी तहसील के केसली ब्लाक मै ग्राम पंचायत मुहली के नजदीक महाराजपुर सहजपुर सड़क से लगा हुआ जंगल मै प्रकृति की बनावट से प्राकृतिक सौन्दर्य का दर्पण मनमोहक दृश्य को प्रदर्शित कर रहा मुहली घोघरा वाटर जिसकी प्राकृतिक सौन्दर्य ता को देखने व उस का कार्याकल्प करा कर उस स्थान को व्यवस्थित सुविधा जनक बनवाने के जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने दिन बुधवार को जाकर बाटर फाल का निरीक्षण किया व उस स्थान को देख प्रकृति की सौन्दर्य ता रूपी छटा विखेर रहे बाटर फाल स्थल को नया रूप देने की बात कही व उस स्थान को एक व्यवस्थित सुविधाजनक बनाने तथा उसका कार्याकल्प शीघ्र कराने की बात कही