बीकानेर गोचर विकास के तहत चारदीवारी अभियान में बज्जू से भामाशाहों ने इक्यावन इक्यावन हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट
बज्जू:- बीकानेर में गोचर भुमि पर गायों के लिए चारागाह के लिए चारदीवारी अभियान के तहत मंगलवार को बज्जू के मदनसिंह भाटी व छगनसिंह टोकला ने आर्थिक सहयोग करते हुवे इक्यावन इक्यावन हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया ।
सामाजिक कार्यकर्ता डूंगरसिंह तेहनदेशर ने बताया कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में गोचर भूमि के चारदीवारी अभियान के तहत लगातार सहयोग अपनी मर्जी व सामर्थ्य के तहत योगदान कर रहे है । उसी के चलते मंगलवार को बज्जू निवासी मदनसिंह भाटी ने इक्यावन हजार व टोकला निवासी छगनसिंह ने इक्यावन हजार रुपयों की राशि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को सुपुर्द की ।
बीकानेर सरह नथानिया गोचर विकास को गायों के लिए बनाया जा रहा चारागाह को लेकर पूर्व मंत्री भाटी ने जनसहयोग से इस गोचर भूमि की चारदीवारी बनाने का बीड़ा उठाया था व उसका कार्य प्रगति पर है व लोग जनसहयोग की भावना को लेकर आगे आ रहे है ।
विदित रहे कि 27 हजार बीघा गोचर भूमि की बनने वाली चारदीवारी प्रदेश की सबसे लंबी चारदीवारी होगी इस अनूठे रिकॉर्ड को लेकर आमजन में उत्साह बना हुवा है।
मंगलवार को बज्जू क्षेत्र के इस आर्थिक सहयोग के दौरान देवकिशन चांडक, मोहनसिंह नाल, राजेन्द्र सिंह किलचु, ब्रजरत्न किराड़ू, दिनेश ओझा, पवन पंचारिया, डूंगरसिंह तेहनदेसर, भोमराज गाट सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।