बीकानेर – करंट लगने से रिसोर्ट मालिक की मौत, 14 दिन पहले ही बनाया था रिसोर्ट
बीकानेर के पास ही उदयरामसर में पंद्रह दिन पहले ही एक रिसोर्ट का उद्घाटन हुआ। कांग्रेस पार्षद सुमन भाटी के पति मघाराम भाटी इस रिसोर्ट में सोमवार रात काम कर रहे थे। अचानक करंट का इतना जबर्दस्त झटका लगा कि उनकी मौत हो गई। परिजनों में आक्रोश है कि बिजली कंपनी को बार बार शिकायत करने के बाद भी लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया। इस रिसोर्ट का उद्घाटन 14 जुलाई को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया था।
उदयरासर में श्रीयादेवी रिसोर्ट, स्वीमिंग पूल और मैरिज गार्डन का उद्घाटन 14 जुलाई को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया था। इसके बाद भी यहां कई काम चल रहे थे। बिजली फिटिंग का काम भी चल रहा था। इसी दौरान सोमवार देर रात रिसोर्ट मालिक मघाराम भाटी किसी उपकरण को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान जोर से झटका लगा, तो खुद को बचा नहीं सके। काफी देर तक करंट लगने से उनकी तबियत बिगड़ गई। रिसोर्ट में ही काम करने वाले उन्हें जैसे-तैसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर, मघाराम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली कंपनी की सप्लाई में गड़बड़ी के कारण ये हादसा हुआ है। गंगाशहर थाने में इस आशय की FIR भी दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोप है कि पिछले कई दिनों से BKESL कंपनी को शिकायत भी दर्ज करवा रहे थे कि सप्लाई को सही करें। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बीकेईएसएल ने कहा हादसे के लिए हम जिम्मेदार नहीं
बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा कि रिसोर्ट के अन्दर कहीं फॉल्ट था जिसके कारण यह हादसा हुआ। बीकेईएसएल की जिम्मेदारी मीटर तक बिजली आपूर्ति की है। इसके बाद कोई फॉल्ट होता है तो इसके लिए कम्पनी जिम्मेदार नहीं है। रिसोर्ट के अन्दर जनरेटर से बोरिंग हो रहा था, संभव है उसमें कोई फॉल्ट हुआ हो, यह सब जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यह भी पता चला है कि डीप फ्रीजर का कम्प्रेशर भी फट गया था। रिसोर्ट के अन्दरूनी फॉल्ट की वजह से फीडर दो बार ट्रिप भी हुआ था जिसे बाद चालू कर दिया गया। बीकेईएसएल ने जांच के लिए तकनीकी समिति गठित कर दी है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही हैं।