हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाली दीपा शर्मा थी पूर्व KBC कंटेस्ट
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसा में सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी में लैंडस्लाइड हुई, जहां मृतकों में आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा (Dr Deepa Sharma) भी शामिल हैं. दीपा शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं. इसके साथ ही वो टीवी का मशहूर शो केबीसी में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने शाहीन बाग में हुए नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था.
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनपर हमला भी हुआ, जिसके बाद उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. वहीं दीपा ने कौन बनेगा करोड़पति शो से 6 लाख 40 हजार की राशी जीती थी
उन्होंने इस शो के 7वें सीजन में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने इस शो से जुड़ी हुई कई तस्वीरों को भी सोशल मीडिया और खूब शेयर किया था. 2019 में ही उन्होंने अपनी 2013 की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी अपनी कई यादों को तस्वीरों को जरिए शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘ यादें… 6 साल पहले जब मैं KBC के हॉट सीट पर गई थी 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर 2013 अमिताभ बच्चन जी के साथ.