पूर्व विधायक बाजोर के साथ हुई मारपीट की निंदा, मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउडेशन इकाई श्री डूंगरगढ़ द्वारा उपखण्ड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को 25 जुलाई को राजस्थान व दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन के नाम से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजोर के साथ मारपीट की गई। किसी भी स्वस्थ समाज के ऐसी अशोभनीय घटना कलंक है और हम सबके लिए चिंता का विषय है कि हमारे राजस्थान पर ऐसा कलंक लगा है।
माननीय, श्री प्रेमसिंह बाजोर एक राजनेता से अधिक जननेता है। उनकी छवि उनके संपर्क में आने वाले हर जरूरतमंद के सहायक की है। मातृभूमि कि रक्षार्थ बलिदान होने वाले सैनिक की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने का आपका स्वयं के खर्चे से चलाया जा रहा स्वतः स्फूर्त अभियान अनुकरणीय ही नहीं, वंदनीय है। सभी जाति समाजों की शिक्षा आदि के आपके द्वारा किया जाने वाला मुक्त हस्त सहयोग आपके व्यक्तित्व को ऊंचाइया प्रदान करता है। ऐसे व्यक्ति के साथ आंदोलन के नाम पर की गई यह अभद्रता शून्य सहनशीलता की श्रेणी में आती है और इसलिए कल से ही इस समाचार को सुनने के बाद चारों तरफ से तीव्र प्रतिक्रियाएं आ रही है।
मुख्यमंत्री महोदय निवेदन है की आप इस घटना के दोषियों के खिलाफ प्राथमिकता से कार्यवाही करें एव साथ ही ऐसे अराजक आंदोलन को प्रोत्साहित करने वाले तत्वों के प्रति भी संज्ञान लेवे।
ज्ञापन सौंपा जिसमें छेलूसिंह झंझेऊ, रतनसिंह नोसरियां, एडवोकेट रणविरसिंह शेरुणा, एडवोकेट रणविरसिंह खीची,जेठूसिंह पुन्दलसर, शक्ति सिंह पुन्दलसर, करणीसिंह जोधासर, ओमपालसिंह जोधासर, ओंकारसिंह नोसरिया शामिल रहे
अपने क्षेत्र सहित देश दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ly53Q22sm7c03cNJhyFzgp