बड़ी खबर – मोमासर में इस कार्य के लिए सरकार ने स्वीकृत की 4.5 करोड़ की राशि, पूर्व विधायक का जताया आभार
मोमासर में बनेगा 4.5 करोड़ की लागत का नया चिकित्सा भवन
मोमासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के नवनिर्माण के लिए पूर्व विधायक मंगला राम गोदारा के प्रयास से 4.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
उपसरपंच जुगराज संचेती से बताया कि मोमासर चिकित्सालय का भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समय से पुराना ही है, और इसी भवन में वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देखते हुए नए भवन की आवश्यकता थी। जिसमे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके । इसके लिये ग्राम पंचायत और पूर्व सरपंच पुत्र मनफूल गोदारा द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा को पिछले दिनों अवगत करवाया था।
पूर्व विद्यायक के प्रयासों से सामुदायिक चिकित्सालय के भवन के नवनिर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा .50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
सरपँच सरिता संचेती ने इस स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा मनफूल गोदारा, विद्याधर शर्मा, गोपाल गोदारा, मनीराम सारण, मुकेश नाई आदि ने भी पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया।
अपने क्षेत्र सहित देश दुनिया की खबरे अपने मोबाइल पर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ly53Q22sm7c03cNJhyFzgp