राजस्थान में शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर भर्ती जल्द, शिक्षा मंत्री में की घोषणा
राजस्थान के शिक्षा विभाग में जल्द ही 19000 पदों पर भर्तियां होंगी. यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी है. अजमेर स्थित राजस्थान बोर्ड के कार्यालय में 12वीं का रिजल्ट जारी करने के आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोटासरा ने कहा कि यह भर्ती तृतीय श्रेणी के 31000 शिक्षकों की भर्ती से अलग होगी. नई भर्ती के लिए अभी कैटेगरी तय करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजस्थान बोर्ड ने रीट 2021 को निर्धारित तिथि पर आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली है. डोटासरा ने कहा कि करोना महामारी नियंत्रण में रही तो निश्चित तौर पर रीट 2021 का आयोजन 26 सितंबर को ही होगा.
डोटासरा ने बताया कि रीट 2021 के जरिए 31 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. जबकि 9000 सेकेंड ग्रेड टीचर्स की भर्ती पूरी हो गई है. इसकी वेटिंग लिस्ट जल्द ही जारी होगी. 5 हजार व्याख्याताओं की भर्ती भी कर ली गई है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10 हजाार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती स्थायी तौर पर करने का फैसला लिया गया है.
4000 बच्चों को दिया जाएगा टैबलेट
डोटासरा ने सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 4000 बच्चों को टैबलेट देने के लिए पिरामिल फाउंडेशन के साथ ओएमयू साइन किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के चलते फिलहाल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. गरीब बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ सकें इसके लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है.