आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 6 की मौत 19 घायल
मध्यप्रदेश के पन्ना में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। यहां गुनौर और पवई तहसील में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। गुनौर तहसील के उरेहा में बिजली तीन लोगों की माैत हुई है, वहीं पवई तहसील के तीन अलग-अलग गांव में भी 3 लोगों की मौत हुई है।
हालांकि मप्र सरकार ने अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि जिला प्रशासन ने 6 लोगों की मौत की सूची जारी की है। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गुनौर में सभी लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, यहां हादसे में 13 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं पवई में भैंस चराने गए एक व्यक्ति सहित 2 अन्य लोगों की भी मौत हुई है। पवई में 6 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है
अपने मोबाइल पर सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-
https://chat.whatsapp.com/Ly53Q22sm7c03cNJhyFzgp