वेक्सिनेशन को लेकर आई बड़ी खबर, कल इन 14 जगह लगेगी वैक्सीन
पिछले काफी समय से वैक्सीन का काम धीमी गति से चल रहा है । ऐसे में रविवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 14 जगह वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार CHC श्रीडूंगरगढ़, UPHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, उदरासर, तोलियासर, इंदपालसर सांखलान, धनेरू, केऊ, सोनियासर शिवदानसिंह, सावंतसर, दुलचासर, लखासर, झँझेउ, पूनरासर में कोवेक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
सभी जगह पहले आओ पहले पाओ के आधार के पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर डोज लगाई जाएगी