श्रीडूंगरगढ़ की तमन्ना ने रचा इतिहास, 12वीं विज्ञान वर्ग में आए 100% मार्क्स
आज का दिन बेटियों के नाम है, पहले ओलंपिक में देश को सिल्वर दिला कर मीराबाई चानू ने देश को गौरवान्वित किया। अब अब अपने श्रीडूंगरगढ़ की बालिका तमन्ना ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम राज्यस्तर पर रोशन कर इतिहास रच दिया है। तमन्ना ने इससे पहले 10वीं बोर्ड में भी 95.50 % अंक प्राप्त किये थे।
तमन्ना के पिता असगर अली कितासर के सरकारी स्कूल में अध्यापक है। तमन्ना श्रीडूंगरगढ़ के भारती निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। तमन्ना के भाई साबिर ने भी गत वर्ष 12वीं विज्ञान वर्ग में 98.60% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया था।
तमन्ना को सफलता मिलते ही बधाई देने का तांता लग गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने के लिए खबर ही खबर तमन्ना और उसके परिजनों को मंगल शुभकामाएं प्रेषित करता है। एंव बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
अपने मोबाइल पर सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-
https://chat.whatsapp.com/Ly53Q22sm7c03cNJhyFzgp