क्षेत्र के लोगो की हर एक समस्या का होगा समाधान – हर्ष यादब
देवरी बिधायक हर्ष यादव महीने मे चार दिन.जनता दरवार लगाकर कर रहे क्षेत्र के लोगो की समस्या का निरारण
देवरी – देवरी तहसील मुख्यालय पर दिन शुक्रवार को देवरी क्षेत्र के कांग्रेस बिधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने जनता दरबार आयोजित किया जिसमे विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायते/मांग पत्र प्राप्त हुए, जिसको बिधायक ने मौका स्थल पर उपस्थित संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को त्वरित शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। व देवरी तहसील प्रागंण में आयोजित जनता दरवार मै 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, नगर प्रशासन व विकास विभाग, सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायते व मांग पत्र प्राप्त हुए। उपस्थित विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर प्रकरणों को समय—सीमा में निराकृत करने के आदेश दिए है। जनता दरबार मै पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चो संगठन के हड़ताल पर वैठे लोग सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुये पहुंचे जहां पर जाकर जनता दरवार मै क्षेत्र के कांग्रेस बिधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव व जनपद पंचायत की अध्यक्षा कुमारी आंचल आठया को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया वही जनता दरवार मै महाकाली वार्ड के पंडित मनोज तिवारी पहुंचे जिनने आवेदन देकर कहा कि मेरे द्वारा नसूज आरआई को एक साल पहले खाता पृथक के लिये आवेदन दिया था जिसमे पृथक कराने के नाम पर अबैध रूप से 6500 रुपया लिये गये थे मगर आज तक काम नही किया गया जिस शिकायत को विधायक ने एसडीएम के पास भेजा तो एसडीएम द्वारा आरआई को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया वही दिवाकर राव तिलक वार्ड ने खाधान्य पर्ची व पीएम आवास की शिकायत की जिसको नगरपालिका सीएमओ को निराकरण हेतु भेजा गया नन्हे भाई ग्राम तिंदली ने बिजली लाईन गिरने से गाय की मृत्यु हो गई थी जिस घटना से आगामी सुरक्षा के लिये खम्बा लगवाने आवेदन दिया जिसको बिजली विभाग को निराकरण हेतु भेजा गया नन्हे अहिरवार रामगढ वहेरिया ने पीएम आवास निर्माण सम्बंधी शिकायत की निर्मल अहिरवार ग्राम वरकोटी ने पीएम आवास निर्माण की शिकायत की कुंदन हरिराम यादव रजोला ने पंचायत मै नाम दर्ज कराकर शासन की सभी लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया विनोद साहू ग्राम झुनकू वाहरी ने मकान छोडकर पंचायत मै नल की पाइप लाईन डलवाने के लिये आवेदन दिया राजकिशोर रैकवार ग्राम कोपरा ने राशन पर्ची बनवाने के लिये आवेदन दिया समनापुर सेठ से समस्त ग्राम वासी ने पटवारी अजय अहिरवार द्वारा ग्राम के कृषको एवं अन्य लोगो के साथ अनियमितता कर ने के सम्बंध में आवेदन दिया मोहन लाल जाटव वहेरिया ग्राम भूमि को मूल रूप में लाकर कब्जा हटाने के सम्बध मे
शिकायत की गई
जनता दरबार में पहुंची भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को लेकर शिकायतें
नजूल विभाग के आर आई एवं सहायक सचिव पर लगाए आरोप
देवरी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक हर्ष यादव द्वारा आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रति शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जाता है जनता दरबार में लगातार विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण जन उपस्थित होते हैं विधायक हर्ष यादव द्वारा यह प्रयास किया जाता है की समस्या का निराकरण मौके पर किया जाए इसके लिए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित भी करते हैं
इसी प्रकार का एक मामला विधायक हर्ष यादव के जनता दरबार में पहुंचे आवेदक मनोज राम प्रसाद तिवारी ने एक आवेदन पत्र देते हुए आरोप लगाया कि नजूल विभाग में पदस्थ आर आई द्वारा 6500 रुपये की राशि लेने के बाद खाते को अलग अलग नहीं किया आवेदक द्वारा बताया गया है कि उन्हें दो बार हार्ट अटैक आ चुका है 18 माह नजूल विभाग के चक्कर लगा रहे हैं नजूल विभाग के अधिकारी द्वारा पैसे लेने के बाद भी उनका नियम अनुसार कार्य नहीं किया गया
जनता दरबार में आवेदक जानकी प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सहायक सचिव द्वारा 10 हजार की राशि मांगी गई है राशि न देने पर प्रधानमंत्री आवास की किस्त जमा नहीं की इस संबंध में सहायक सचिव का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा था जबकि स्वयं की भूमि पर आवास बनाने हेतु राशि स्वीकृत की गई थी इसलिए राशि रोकी गई है ऐसी जनता दरवार मै कुल 34 शिकायती आवेदन आये जिनको निराकरण के लिये बिधायक हर्ष यादव द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया एवं स्पष्ट निर्देश दिये गये कि निराकरण न होने पर सबंधित विभाग अधिकारी पर कार्यवाही करायी जायेगी ‘ व सभी विभागो के अधिकारीयो को विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता का हर एक काम कराना मेरा प्रमुख कर्तव्य है क्योकि मै जनता का प्रतिनिधि के नाते उनके सेवक के रूप मे कार्य करना चाहता हूं मेरी क्षेत्र की जनता मेरे लिये हमेशा पहले है जब तक में बिधायक हूं इनके हर एक समस्या का समाधान करूगा चाहे इसके लिये मुझे कुछ भी करना पडे चाहे धरना आन्दोलन या भूख हड़ताल सबके लिये मै तैयार हूं मेरे क्षेत्र के लोगो के काम मैजो अधिकारी लापरवाही करेगा मै बिल्कुल भी बर्दास्त नही करूगा मेरा देवरी व केसली मै हर माह मै चार दिन जनता दरवार लगवाने का प्रमुख कारण है कि मै अपने क्षेत्र की जनता से मिलकर परिवार के सदस्य की तरह उनकी समस्या को सुनकर निराकरण करा सकू क्योकि मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है मै अपने परिवार के हर एक सुख दुख मै हमेशा उनके साथ हूं जनता दरबार मे समस्याओ का निराकरण किया जाता है सभी अधिकारी गण भी सहयोग के साथ क्षेत्र के लोगो की समस्या का निराकरण समय सीमा मै कर रहे है