अब कस्बे की महिलाएं करेंगी योग का नियमित अभ्यास – प्रशासक
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में चल रही नियमित योग कक्षा संस्था के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया। महिलाओं के लिए नया बैच शुरू किया गया है जिसका समय प्रातः काल 7:15 से 8:15 तक का रहेगा।
अनुभवी योग प्रशिक्षक की देखरेख में अब कस्बे की महिलाएं भी योग का लाभ उठा सकेगी राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा के मार्गदर्शन में आज योग शिविर में कस्बे के गणमान्य महिलाओं ने भाग लेकर भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, उज्जायी, शीतली प्राणायाम व वज्रासन, ताड़ासन, कटिचक्रासन आदि योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया योग साधिका सपना धुपड़, महेंद्रु मारू, संपत गांधी, मंजू भादू, खुशी भादू, प्रियंका भादू, योगिता कालवा, योगेश्वरी सोनी आदि ने महिलाओं के लिए नया बैच प्रारंभ करने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।