बीकानेर में यहां फिर मिला बम, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर
शहर के नाल थाना क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में दूसरा जिंदा बम मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया। अभी कुछ दिन पहले ही एक खेत में जिंदा बम मिला था।
शुक्रवार सुबह नाल पुलिस को एक खेत मालिक ने सूचना दी कि उसके खेत में एक बमनूमा वस्तु पड़ी है। इस पर नाल थाने के सुभाष मौके पर गये और देखा तो एक बमनुमा वस्तु है जो बम ही है। पुलिस ने बताया कि छोटी नाल के एक खेत में यह बम मिला है। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्चअधिकारियों व बम निरोधक दस्ते को देकर बम को अपने कब्जे में लिया है।