फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जगह हल्की बौछारों के साथ अंधड़ की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की आवाजाही ने प्रदेश के मौसम पर भी असर डाला है और बिनमौसम बारिश और अंधड़ का दौर चलने से गर्मी के तेवर भी नर्म पड़े हुए हैं। अब मौसम विभाग ने 27 अप्रैल तक राजस्थान के कई जिलों में अंधड़ के साथ हल्की बौछारें गिरने की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्यतया अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में गमी के तेवर तीखे होने लगते हैं। जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के 14 जिलों में अंधड़ व हल्की बौछारें की हो सकती है। इन जिलों में जयपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़,सीकर, सिरोही, भरतपुर, करौली, झुंझुनू, अलवर, दौसा, अजमेर शामिल है।