♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दूसरी शादी का झांसा देकर महिला ने महिला के साथ करवाया दुष्कर्म

 

आरोपियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर परिजन के साथ सरपंच सहित सैकडो ग्रामीण जन पहुंचे थाने

देवरी कलां। देवरी के महाराजपुर थाना के पनारी गांव की दो विवाहित महिलाओ को पड़ोस में ही रहने वाले एक दंपति द्वारा अच्छे घर मे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का ताजा मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस ने एक दिन पहले मुख्य आरोपी को पूंछतांछ के लिये बुलाया और 151 कि कार्यवाही कर छोड़ दिया। उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने पनारी सरपंच बबलू राजोरिया के साथ बुधवार को महाराजपुर थाने का घेराव किया उसके बाद देवरी से एस डी ओ पी पूजा शर्मा ने पहुचकर मामला शांत कराया और आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया।जानकारी के अनुसार महाराजपुर के पनारी गांव की एक 20 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना महाराजपु में अपने परिजनों के साथ जाकर आरोपियों के विरुद्ध आवेदन देकर अपराध दर्ज कराने की बात कही।
आवेदन में महिला ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाली कल्पना चढार जिसको में पिछले 2 साल से जानती हूँ कल्पना का मेरे घर में अक्सर आना जाना रहता था। मेरे पति आये दिन छोटी छोटी बातो को लेकर झगडते थे इसका फायदा उठाते हुए कल्पना ने कहा कि तेरा पति आये दिन झगड़ता रहता है। और तुम्हारे घर में खाने केलिये भी नहीं है। तेरे पति ने तेरे लिये किया ही क्या है। तू कहे तो मै तेरी शादी किसी अच्छे घर में करवा दूँ तो मै कल्पना कि बातों में आ गई और फिर 7 जुलाई को कल्पना ने मुझे ओर मेरी जेठानी को मेरे परिवार के खिलाफ भड़काया तो हम दोनो कल्पना कि बातो मे आ गये और दूसरी जगह शादी करने के लिये तैयार हो गये।
और फिर कल्पना के कहने पर हम दोनों सागर पहुच गए सागर मे हमे कल्पना चढार के मामा रामदयाल चढ़ार, व राजेश चढार मिले जो हम दोनों को अपने साथ सैदपूर थाना पठारी जिला विदिशा लेकर गये।वहा हम दो दिन तक रहे। और फिर तीसरे दिन रामदयाल मेरी जेठानी को लेकर कही चले गए।में अकेली वही रुकी रही करीब 3 दिन बाद कोई नही आया तो मैने कल्पना को फोन लगाया कि मामा अभी तक जेठानी को लेकर नहीं आये है।
और कल्पना ने कहा कि तुम्हारी जेठानी को अच्छी जगह पर सेट कर दिया है तुम चिन्ता मत करो। तुम्हे लेने के लिये भी हम किसी को भेज रहे है।मैने कल्पना से कहा कि मुझे अपनी जेठानी से बात करना है तो किसी ने मेरी बात नही कराई और इस दौरान रामदयाल अकेले घर आया तो मैंने पूछा कि मेरी जेठानी कहा है, तो रामदयाल ने उसे राजस्थान में बेचने की बात कही और घबराकर मैने अपने पति मोहन को फोन किया और बताया कि मैं सैदपुर में हूँ।
फिर मै सागर के लिये बस में बैठी और रास्ते में जब बस रूकी तो कैलाश चढार और कन्हैया चढार दोनो ने मुझे बस से नीचे उतार कर जंगल कि ओर ले गये और दोनो ने मिल कर मेरे साथ जबरजस्ती गलत काम किया और मुझे फिर से सैदपुर रामदयाल के घर ले गये थे।और दोनो ने मुझसे कहा था कि यदि किसी को कुछ भी बताया तो जेठानी और तुम्हे जान से खत्म कर देंगे।और फिर दिनाक 17 जुलाई को मेरे जेठ रेवाराम अहिरवार पुलिस को लेकर सैदपुर पहुंचे। और मुझे घर ले आये लेकिन मेरी जेठानी उनके पास थी तो डर के कारण पुलिस को कोई भी जानकारी नही दी ।
और मेरे परिवार वालो ने घर पर मुझसे जेठानी के बारे मे,व मेरे साथ हुई घटना के बारे में पूछा जो मैने डर के कारण 20 जुलाई को मेरे पति व घर वालो को सारी जानकारी दी ।और बुधवार 21 जुलाई को मेरे पति जेठ रेवाराम व सास, ससुर के साथ थाने में कल्पना चढार, कैलाश चढार, कन्हैया चढार, रामदयाल चढार, राजेश चढार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।जिस पर पुलिस ने आरोपियों की विरुद्ध धारा
376-डी,120-बी,366,370,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।वहीं इस मामले में देवरी की एसडीओ पुलिस पूजा शर्मा ने बताया कि मामले में गुम इंसान का पता किया गया था जिसके बाद पुलिस ने 16 तारीख को एक महिला को दस्तयाब किया था लेकिन महिला ने कुछ नहीं बताया उसके बाद जब महिला ने अपने परिजनों के साथ आकर जानकारी दी तो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है वही सभी आरोपियों की तलासी के लिये टीम भेज दी गई है जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला के परिजन द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को संदिग्ध बताया है और पैसों का लेनदेन कर आरोपियों को छोड़े जाने की बात कहीं ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000