♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हार्ट की ब्लॉकेज का घर पर इस तरह आसानी से करें इलाज, जानें कोलकाता के वैद्य डी के शर्मा से

हार्ट की ब्लॉकेज का घर पर इस तरह करें इलाज, जानें वैद्य कोलकाता के डी के शर्मा से
वैद्य डी के शर्मा कोलकाता में आयुर्वेद पद्धति से मरीजों का इलाज करतें है, आज के समय में जहां डॉक्टर भी मरीज की रिपोर्ट के आधार में इलाज करते है वही शर्मा नाड़ी वैद्य है।
शर्मा के अनुसार हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे
उनका नाम था महाऋषि वागवट जी !!
उन्होने एक पुस्तक लिखी थी
जिसका नाम है “अष्टांग हृदयम” (Astang hrudayam) और इस पुस्तक मे उन्होने ने शरीर की बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे ! यह उनमे से ही एक सूत्र है !
जिसमे वागवट ने लिखा है कि इंसान कभी भी हृदय को घात हो सकता है। इसका मतलब दिल की नलियों मे ब्लॉकेज होना शुरू हो रहा है । ब्लॉकेज होने
का मतलब है कि रक्त (blood) मे acidity (अम्लता ) बढ़ी हुई है !
यहां ये बताना जरूरी हो जाता है कि अम्लता दो तरह की होती है !
एक होती है पेट कि अम्लता !
और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता !
आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है !
तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है ! खट्टी खट्टी डकार आ रही है !मुंह से खट्टा पानी निकल रहा है
और अगर जब ये अम्लता और बढ़ जाये तो hyperacidity होगी ।

और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता (blood acidity) कहलाती है।
और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता !
और नलिया मे blockage कर देता है । और यही हार्ट अटैक का कारण बनता है।
और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है
क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !
डी के शर्मा के अनुसार वागवट लिखते है कि जब रक्त (blood) मे अम्लता (acidity) बढ़ गई है !
तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय है !
आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !
अम्लीय और क्षारीय (Acidic and Alkaline)
अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ! ?
acid and alkaline को मिला दो तो सामान्य हो जाता है।
इसलिये अगर कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय(alkaline) चीजे खाओ !
तो रक्त की अम्लता (acidity) अपने आप खत्म हो जाएगी।
और रक्त मे अम्लता Neutral हो जाएगी, जिसके कारण heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं रहेगी।
अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है और हम खाये ?
आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है ।
जिन्हें आप खाये तो कभी Heart Attack ना आए ।
और अगर आ गया है और इन चीजों का सेवन शुरू कर देंगे तो दोबारा ना आए ।
सबसे ज्यादा आपके घर मे क्षारीय चीज है वह है लौकी ।
जिसे दुधी भी कहते है !
English मे इसे कहते है bottle gourd !
जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है !
इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है !
तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !
या कच्ची लौकी खायो ।
वागवट जी कहते है रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी मे ही है ।
तो आप लौकी के रस का सेवन करे !
रोज 200 से 300 मिलीग्राम लोगी के रस का सेवन करना चाहिये ।
कब पिये – सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है !
या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है ।
इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते है !
इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो, तुलसी बहुत क्षारीय है ।
इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है । पुदीना बहुत क्षारीय है ।
इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले !
ये भी बहुत क्षारीय है !
लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले, आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले ! ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय होता है ।
2 से 3 महीने आपकी सारी Heart की Blockage ठीक कर देगा ।
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000